Phir Ek Baar Modi Sarkaar Song Lyrics
पांच साल पहले, देश ने देखा था एक सपना ।
सबके साथ ही होता हो, विकास सबका अपना ।
चाचा-भतीजा कोई नहीं, बस काबिलियत से देश चले ।
फेक-वेक फर्जी नहीं, बस सच्चाई से देश बढे।
धीरे धीरे काम न हो, जो हो तेज़ फटाफट हो ।
काले धन से जंग छिड़े, गरीब का बेडा पार हो ।
यही वक़्त था जब हमने, सूरज नया उगाया था ।
देश के कोने कोने मे हमने,कमल खिलाया था ।
चलो फिर एक बार हम, मोदी सरकार बनाते है ।
चलो मिल के साथ, आगे देश को बढ़ाते है ।
चलो फिर एक बार, हम मोदी सरकार बनाते है ।
चलो मिल के साथ, आगे देश को आगे बढ़ाते है ।
भर ले जोश जवान मेरे, कर ले लोड विमान तेरे ।
मार गिरा के दुश्मन को, जीत के घर आ शेर मेरे ।
कुचल दे आतंक को तू, फेहरा दे तिरंगा तू ।
साथ में पूरा देश खड़ा, बोल दे जा के हल्ला तू ।
चलो फिर एक बार, हम मोदी सरकार बनाते है ।
चलो मिल के साथ, आगे देश को बढ़ाते है ।
सपना ऐसे भारत का, आज हुआ साकार है ।
उंच नीच छूटी पीछे, ये मोदी सरकार है ।
सुरक्षा है सम्मान है, ये सबका अधिकार है ।
सपनो का नया भारत देखो, ले रहा आकर है ।
फिर से देश जागा है, विकस का लोहा माना है ।
नए भारत को अपनाना है, फिर से कमल खिलाना है ।
चलो फिर एक बार, हम मोदी सरकार बनाते है ।
चलो मिल के साथ, आगे देश को बढ़ाते है ।
चलो फिर एक बार, हम मोदी सरकार बनाते है ।
चलो मिल के साथ, आगे देश को बढ़ाते है ।
फिर से जोश रगों मे भरे, फिर से रोशन राहे करे ।
फिर से बड़े हम लक्ष्य रखे, फिर से हम साथ कहे ।
चलो फिर एक बार, हम मोदी सरकार बनाते है ।
चलो मिल के साथ, आगे देश को बढ़ाते है ।
चलो फिर एक बार, हम मोदी सरकार बनाते है ।
चलो मिल के साथ, आगे देश को बढ़ाते है ।
फिर एक बार मोदी सरकार,
कमल का बटन दबाये भाजपा को जितायें ।
Click Here to Download the Song in MP3
Click Here to Download the Song in MP3
0 comments:
Post a Comment