स्वच्छ भारत अभियान – गीत
स्वच्छ भारत का इरादा,
इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,
ये वादा कर लिया हमने |
स्वच्छ भारत का इरादा,
इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,
ये वादा कर लिया हमने |
स्वच्छ भारत का इरादा कर
लिया हमने,
देश से अपने ये वादा कर लिया
हमने |
स्वच्छ भारत का इरादा,
इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,
ये वादा कर लिया हमने |
हमसे निकलेगी स्वच्छता की
एक नदी,
छल-छल-छल कल-कल-कल,
एक धुली सी जिंदगी |
स्वच्छता की ज्योत लेकर
घर-घर जायेंगे,
साफ़ सुधरी रौशनी में सब
नहायेंगे |
स्वच्छ भारत का इरादा,
इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,
ये वादा कर लिया हमने |
हर गली अब उन्नति की राह
जाएगी, (जाएगी..)
धूप आशा की आँगन-आँगन गायेंगी,
(गायेंगी..)
स्वप्न गाँधी जी का अब
साकार करना है,
स्वच्छता का देश में अब
त्यौहार करना है |
खुद से ही करनी होगी
शुरुआत,
बनाये स्वच्छ भारत साथ-साथ
|
एक पवित्र से हवा बहेगी,
उज्ज्वल-उज्ज्वल हो भारत |
कोना-कोना निर्मल होगा,
विश्व कहेगा जय भारत |
जाग उठेंगे भाग्य हमारे,
स्वच्छ बनेगा ये भारत |
जाग उठेंगे भाग्य हमारे,
स्वच्छ बनेगा ये भारत |
स्वच्छ भारत का इरादा,
इरादा कर लिया हमने देश से अपने ये वादा,
ये वादा कर लिया हमने |
ये वादा कर लिया हमने |
ये वादा कर लिया हमने |
Clean india sweet India
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteVery Nice स्वच्छ भारत का इरादा गीत के लेखक है? thank you
ReplyDelete