Here are the Lyrics of the Song "Betiyan To Hai Lamha Khushi Ka " in Hindi
कोई चेहरा है कोमल कली का,
रूप कोई सलोनी परी का |
इनसे सिखा सबक जिंदगी का,
बेटिया तो है लम्हा ख़ुशी का |
ये अगर है तो रोशन जहा है,
ये जमीने है और आसमा है |
है वजूद इनसे ही आदमी का,
बेटिया तो है लम्हा ख़ुशी का |
हमने रब को तो देखा नहीं,
पर नूर ये है खुदा का जमी पर |
एक एहसास है रौशनी का,
बेटिया तो है लम्हा ख़ुशी का |
इनसे इनकी अदाएं न छीनो,
इनसे इनकी सदाएं न छीनो |
हक इन्हें भी तो है जिंदगी का,
बेटिया तो है लम्हा ख़ुशी का |
बेटिया तो है लम्हा ख़ुशी का |
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ !
Thank you sooo much
ReplyDelete“बेटी जो एक खूबसूरत एहसास होती हैं।”
ReplyDeleteबेटी जो एक खूबसूरत एहसास होती हैं।
निश्छल मन के परी का रूप होती हैं।
कड़कती धुप में शीतल हवाओ की तरह।
वो उदासी के हर दर्द का इलाज़ होती हैं।
घर की रौनक आंगन में चिड़िया की तरह।
अन्धकार में उजले की खिलखिलाहट होती है।
सुबह सुबह सूरज की किरण की तरह।
चंचल सुमन मधुर आभा होती हैं।
कठनायियोंको पार करती हैं असंभव की तरह।
हर प्रश्न का सटीक जवाब होती हैं।
इन्द्रधनुष के साथ रंगों की तरह।
कभी माँ, कभी बहन, कभी बेटी होती हैं।
पिता की उलझन साझा कर नासमज की तरह।
पिता की पगड़ी गर्व सम्मान होती हैं।
बेटी जो एक खूबसूरत एहसास होती हैं।
बेटी जो एक खूबसूरत एहसास होती हैं।
S K Thakur Nice poem especially Hindi version instead of urdu
Delete